अमरावतीमहाराष्ट्र

नवनियुक्त 1530 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान

अमरावती/दि.09– सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग में 2 हजार 101 पदों की भर्ती प्रक्रिया चलाई गई थी. इस भर्ती प्रक्रिया में चयन होने वाले राज्य के नवनियुक्त स्थापत्य अभियांत्रिकी सहायक कनिष्ठ अभियंता (विद्युत) व अन्य संवर्ग के 1 हजार 530 कर्मचारियों को लोकनिर्माण मंत्री रवींद्र चव्हाण तथा विभाग के अपर मुख्य सचिव की मुख्य उपस्थिति में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. इस निमित्त 7 मार्च को मंत्रालय, मुंबई में व राज्य के आठ प्रादेशिक विभाग में एकही समय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

सार्वजनिक लोकनिर्माण प्रादेशिक विभाग अमरावती अंतर्गत चयन होने वाले कुल 132 स्थापत्य अभियांत्रिकी सहायक व 6 कनिष्ठ अभियंता (विद्युत) को मुख्य अभियंता गिरीश जोशी व अधीक्षक अभियंता रुपा गिरासे -राऊल के हाथों नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. मुख्य अभियंता कार्यालय के सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में अधीक्षक अभियंता विशाल जवंजाल, कार्यकारी अभियंता चंद्रकांत मेहेत्रे व संजय ठाकरे समेत लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.

नवनियुक्त कर्मचारियों ने लोकनिर्माण विभाग के कार्यप्रणाली की जानकारी लेने, वरिष्ठाेंं का मार्गदर्शन, व निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्वक काम करने की बात मुख्य अभियंता गिरीश जोशी ने कही.

भर्ती प्रक्रिया केवल तीन महिने में पारदर्शिता से होने पर तथा नियुक्ति पत्र प्रादेशिक विभाग में प्रदान करने पर नवनियुक्त कर्मचारियों ने लोकनिर्माण विभाग के प्रति कृतज्ञता व समाधान व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button