अमरावतीमहाराष्ट्र

सैंकड़ों महिला पदाधिकारीयों को नियुक्ती पत्र प्रदान किए गए

अमरावती शहर महिला कांग्रेस ब्लॉक क्र.1 व्दारा आयोजित भव्य सम्मेलन

* ब्लॉक क्रं.1 की अध्यक्षा अस्मा परवीन की अगुवाई में सफल रहा कार्यक्रम
* डॉ.सुनील भाऊ देशमुख ने किया मार्गदर्शन
अमरावती/दि.13– यास्मीन नगर (गुलीस्तां नगर) नवाब स्कुल परिसर में अमरावती शहर महिला कांग्रेस ब्लॉक क्रमांक 1 व्दारा ब्लॉक 1 की अध्यक्षा अस्मा परवीन अब्दुल कलाम ठेकेदार व्दारा भव्य महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. सुनिल देशमुख महिलाओं का मार्गदर्शन किया गया. सम्मेलन में कांग्रेसी विचारधारा को मानने वाली सैकडों महिलाओं ने उपस्थिती दर्ज कराई. इस दौरान अनेक महिला पदाधिकारियों को नियुक्ती पत्र भी मान्यवरों के हाथों सौंपा गया.
इस अवसर पर पूर्व पालकमंत्री डॉ.सुनील देशमुख, कांग्रेस शहर अध्यक्ष बबलु शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, महिला कांग्रेस अध्यक्ष जयश्री वानखडे, कांग्रेस उपाध्यक्ष हाजी नज़ीर खान बी.के, डॉ.नावेद पटेल, नसीम खान पप्पू , मोहम्मद जाकीर, अकील अहमद बाबू, कलाम भाई ठेकेदार व अन्य प्रमुख अतिथी मौजुद थे. कार्यक्रम का संचालन नसीम खान पप्पु व आभार महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षा अस्मा परवीन कलाम खान ने माना.

Back to top button