मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के तहत 20 और लाभार्थियों की नियुक्ति
अब तक कुल 52 लाभार्थियों की गई नियुक्ति
अमरावती/दि. 22 – मनपा आयुक्त व जिलाधिकारी सौरभ कटियार की अध्यक्षता में गत 9 अगस्त को मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण सम्मेलन मनपा कॉन्फरन्स हॉल में आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन के पूर्व मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के तहत 105 लाभार्थियों को कागजपत्र व जांच के लिए बुलाया गया था. इसमें से 50 लोग उपस्थित हुए थे और 32 युवक-युवतियों को आयुक्त व जिलाधिकारी के हाथों नियुक्तिपत्र दिए गए थे. योजना की संपूर्ण जानकारी इन विद्यार्थियों को दी गई थी और उन्हें सेवा का अवसर समझाया गया था. शैक्षणिक पात्रता के मुताबिक उन्हें 6 माह के लिए 6, 8 और 10 हजार रुपए विद्यावेतन अदा किया जानेवाला है. इसी योजना के तहत आज और 20 उम्मीदवारों की नियुक्ति की गई.
मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के तहत अधिक से अधिक शासकीय व निजी आस्थापना/महामंडल/उद्योजक और जिला कौशल्य विकास, रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र अमरावती कार्यालय से समन्वय रख बडी संख्या में सहभाग लेकर योजना सफल करने का आवाहन आयुक्त और जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने किया था. इसके तहत पहले 32 लोगों को नियुक्तिपत्र देने के बाद आज और 20 उम्मीदवारों को नियुक्तिपत्र दिए गए. इस तरह युवा कौशल्य प्रशिक्षण योजना के तहत अमरावती मनपा द्वारा अब तक कुल 52 लोगों की नियुक्ति की गई है और शैक्षणिक पात्रता के मुताबिक उन्हें विभिन्न जोन कार्यालय में भेज दिया गया है.