अमरावती

सोमवार को जिले के 48 उपसरपंचों की हुई नियुक्ति

13 जनवरी तक विविध चरणों में चलेगी यह चुनावी प्रक्रिया

अमरावती/दि.10- जिले के 257 ग्राम पंचायतों के चुनाव हाल ही में संपन्न हुए. इसमें सरपंच पद का चयन सीधे होने के पश्चात उपसरपंच पद के लिए सोमवार से विविध चरणों में चुनाव हो रहे है. सोमवार को 48 ग्राम पंचायत के उपसरपंच नियुक्त किए गए.
अमरावती तहसील में आमला में अजय वानखडे व कुंड सर्जापुर में गोपाल मेश्राम तथा कामुंजा में शेख सलाम शेख अब्दुल निर्विरोध निर्वाचित हुए. दर्यापुर तहसील के चांदोल में दिनेश चव्हाण, पिंपलखुटा में अनंत कंकाले, टाकली में मो. सुभान मो. निजाम, नायगांव में शीला नागोराव पलसपगार आदि भी निर्विरोध निर्वाचित हुए. म्हैैसपुर मोचर्डा में ऋषिकेश तायडे, उपसरपंच का चुनाव जीत गए. भातकुली तहसील के पुर्णानगर में उमेश महिंगे, कुमागढ में प्रमोद ढोलवाडे, पोहरा पुर्णा में नंदकिशोर बोरकर निर्वाचित हुए तथा कानफोडी में विलास कानफोडे निर्विरोध उपसरपंच हुए है. तिवसा तहसील में वरुडा में दिनेश टवंर निर्विरोध तथा फत्तेपुर में प्रेमा प्रकाश इंगले व करजगांव में रवींद्र कोंडे निर्वाचित हुए है. चांदुर रेलवे तहसील के सोनेगांव में श्रीकांत गोंडाने तथा राजना में सुरेखा अनिल जलीतकर, कलमगांव में संजय इंगले का चयन निर्विरोध हुआ है. जबकि दहीगांव धावडे में भीमराव गवई, चिखलदरा तहसील के गडगभांडूम में उषा पे्रमानंद जाधव, गौलखेडा बाजार में राजेश्वर चिमोटे, धरमडोह में बाबुलाल दहीकर निर्विरोध निर्वाचित हुए तथा मोरगांव में हरिराम दहीकर, सोमवारखेडा में गंगू चंपालाल शेलूकर, आखतवाडा में स्वप्नील नाईक उपसरपंच पद पर निर्वाचित हुए है.

Related Articles

Back to top button