अमरावती

सेंट्रल जेल के 8 अधीक्षकों की प्रमोशन पर नियुक्ति

अमरावती/दि.10– राज्य के गृह विभाग के अधीन रहने वाले मध्यवर्ती कारागार अधीक्षक गट-अ के पद पर 8 जेल अधिकारियों को पदोन्नति के जरिए अस्थायी स्वरुप मेें पदस्थापना देने से संबंधित सरकारी आदेश गत रोज जारी हुआ. जिसके चलते हर्षद अहीरराव (मुंबई), रानी भोसले (ठाणे), वैभव आगे (नागपुर), कीर्ति चिंतामणी (अमरावती), अरुण मुगूटराव (नाशिक रोड), नीतिन वायचल (दौलतराव जाधव जेल अधिकारी प्रशिक्षण महाविद्यालय, येरवडा), सुनील धमाल (येरवडा) व प्रमोद वाघ (तलोजा) इन कारागार अधीक्षकों को पदोन्नति के जरिए पदस्थापना मिली है. जिसके चलते विगत एक वर्ष से अटका पडा पदोन्नति का मामला हल हुआ है.

Back to top button