मनपा में दुसरी बार अतिरिक्त आयुक्त की नियुक्ति
रामटेक के सीईओ हर्षल गायकवाड को प्रमोशन
* और एक सहायक आयुक्त मिलने की संभावना
* उपायुक्त पल्लवी सिरसाठ इच्छूक नहीं!
अमरावती/दि.26– अमरावती महानगरपालिका को दुसरी बार अतिरिक्त आयुक्त मिला है. आज नगर विकास मंत्रालय सेे जारी प्रमोशन तबादले आदेश अंतर्गत नागपुर के रामटेक नगर परिषद में बतौर मुख्याधिकारी कार्यरत हर्षल गायकवाड को अमरावती मनपा में बतौर अतिरिक्त आयुक्त नियुक्ति दी गई है, वे जल्द ही अपना कामकाज संभालेंगे. इससे पहले सोमनाथ शेटे के रुप में मनपा में पहली बार अतिरिक्त आयुक्त की नियुक्ति हुई थी. उनका कार्यकाल विवादों में ही गया. सदन से उन्हें वापिस भेजने की मांग भी कई बार उठी थी. जिसके बाद से मनपा का अतिरिक्त आयुक्त पद खाली ही रहा. लेकिन अब फिर एक बार मनपा में अतिरिक्त आयुक्त की नियुक्ति हुई है. कुछ दिनों पहले जारी तबादला सुची के तहत अमरावती महानगरपालिका में उपायुक्त के रुप में पल्लवी सिरसाठ की नियुक्ति की गई. लेकिन पल्लवी सिरसाठ ने अब तक कार्यभार स्विकारा नहीं है. जानकारी है कि, वह अमरावती आने में इच्छूक नहीं है. आगामी दिनों में मनपा को और एक सहायक आयुक्त मिलने की संभावना है.
महानगरपालिका में आगामी दिनों में और एक सहायक आयुक्त की नियुक्ति नगर विकास विभाग द्बारा की जा सकती है. जानकारी अनुसार कुल 3 लोग सहायक आयुक्त के रुप में काम करने इच्छूक है. मनपा में प्रशासक व आयुक्त डॉ. आष्टीकर से भी वे भेंट कर अपनी इच्छा जाहीर कर चुके है. आगामी दिनों में संबंधित ऑर्डर जारी होने की संभावना है. वहीं धुलिया महानगरपालिका में सहायक आयुक्त पद पर कार्यरत पल्लवी सिरसाठ के वहां से कार्यमुक्त होने के बाद 9 दिनों के भीतर उनका नई नियुक्ति स्थान पर हाजिर होना जरुरी है. लेकिन अब तक उन्हें धुलिया से कार्यमुक्त किया गया है, या नहीं यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. जानकारी है कि, वह अपनी नियुक्ति रद्द करने की जुगत में जुटी है. अमरावती मनपा में काम करने के लिए अधिकारी तैयार ही नहीं होते. जिससे मनपा के कई पद प्रभारियों के भरोसे है.