अमरावती

अधीक्षक पद पर लिपिक की नियुक्ति

मनपा में नहीं फिडर कैडर

अमरावती/दि.23– मनपा के सामान्य प्रशासन विभाग के अधीक्षक पद पर वरिष्ठ लिपिक की नियुक्ति की गई है. यह पदभार प्रभारी है और लिपिक को पदोन्नति देते हुए अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मनपा में अधीक्षक दर्जे का अधिकारी न रहना फिडर कैडर न रहने का प्रतिक है.
नगर रचना सहसंचालक कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक संजय दारव्हेकर को वरिष्ठ लिपिक के रूप में पदोन्नति देकर उनका तबादला सामान्य प्रशासन विभाग में किया गया. इस विभाग में पहुंचते ही आश्चर्यकारक ढंग से उन्हें अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई. उसके पहले अधीक्षक प्रतिभा घंटेवार को लेखा विभाग में वापस भेजा गया. वे उपलेखापाल के रूप में सेवा देगी. जबकि संजय दारव्हेकर के तबादले से रिक्त पद पर निर्माण विभाग के कनिष्ठ लिपिक उदय देशमुख को नगर रचना विभाग में भेजा गया. सामान्य प्रशासन को पूर्ण समय नियमित अधीक्षक नहीं मिल पाया. मनपा में फिडर कैडर तैयार ना रहने से लिपिको को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. यह स्थिति केवल सामान्य प्रशाासन नहीं विविध प्रभागों में देखी जा सकती है. निर्माण विभाग के उप अभियंता को सहायक आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Back to top button