अमरावती

गाडे, भगत, तालन, बुल, जवंजाल की नियुक्ति

जिला उपभोक्ता मंच के अशासकीय सदस्य

अमरावती/दि.6– जिला उपभोक्ता मंच के अशासकीय सदस्य के रुप में अनेक वर्षो तक उपभोक्ता अधिकारों के लिए काम करने वाले प्राचार्य डॉ. अजय गाडे सहित 16 लोगों का चयन किया गया है. गैर सरकारी संस्था प्रतिनिधि के रुप में डॉ. शोभा गायकवाड, स्मिता बुल का समावेश है. किसान प्रतिनिधि के रुप में समीर जवंजाल, साहेबराव दामोदरे, पेट्रोल व गैस विक्रेता प्रतिनिधि के रुप में संजय देशमुख, मेडिकल व्यवसाय प्रतिनिधि के रुप में आशा दाभाडे, व्यापारी प्रतिनिधि के रुप में शुभम जवंजाल व शुभम खडसे के साथ ही एनजीओ सदस्य के रुप में नीलेश भोंगडे, संतोष गोलाईत, मनोज भगत, पुंडलिक वानखडे, बापूराव तालन, गजानन मुदगल, अशोक हांडे का समावेश है. जिलाधीश के हाल के आदेश से यह नियुक्तियां की गई है.

Back to top button