अमरावती

एआयसीडब्ल्यू एसो. के प्रदेश सचिव पद पर पंकज मेश्राम की नियुक्ति

अमरावती/दि.29 – भीमशक्ति इस सामाजिक संगठन के विदर्भ प्रदेश महासचिव पंकज मेश्राम की ऑल इंडिया सिने वर्कर्स असोसिएशन महाराष्ट्र प्रदेश सचिव पद पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने नियुक्ति की है.
फिल्म, दूरदर्शन व मलिका क्षेत्र में कलाकार कामगारों की समस्या उन्हें लागू होनेवाले कामगार विषयक व कल्याणकारी कानून, उनके काम करने का तरीका व उन्हें मिलनेवाली सुविधा व उनका पंजीयन व अन्य समस्या संबंध मेें उनकी स्थिति को देखकर अपने राज्य में फिल्म की अनुमति न होने के कारण कलाकारो के उदरनिर्वाह की अनेक समस्या खडी हो गई है. अन्य राज्य में फिल्म को प्रतिबंध न होने के कारण महाराष्ट्र के कलाकार फिल्म के लिए दूसरे राज्य में जा रहे है.ऐसा कहकर कलाकार और कामगारों को न्याय दिलवाने के लिए शासन स्तर पर प्रयास करने का विश्वास पंकज मेश्राम ने व्यक्त किया. उन्होंने अपनी नियुक्ति का श्रेय पूर्व सामाजिक न्यायमंत्री चंद्रकांत हेडोरे, महिला व बालविकास मंत्री एड. यशोमती ठाकुर, राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, विधायक सुलभाताई खोडके, करणसिंग गील, पूर्व महापौर विलास इंगोले, मनपा विरोधी पक्ष नेता बबलू शेखावत को दिया है.

Back to top button