अमरावतीमहाराष्ट्र

युवती सेना जिला प्रमुख पद पर प्रांजली कुलट की नियुक्ति

अंजनगांव सुर्जी/ दि. 13– शिवसेना(उबाठा) प्रमुख उध्दव ठाकरे के मार्गदर्शन में शिवसेना नेता व युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने अमरावती जिला युवा सेना व युवती सेना के पदाधिकारियों की नियुक्तियां की है. जिसमें अमरावती जिला युवती सेना प्रमुख पद पर प्रांजली कैलाश कलट की नियुक्ति की गई. ऐसी जानकारी युवा सेना मध्यवर्ती कार्यालय द्बारा एक प्रेेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई.

Back to top button