जिलाध्यक्ष पद पर प्रियंका गोवारे की नियुक्ति
अ.भा.योग शिक्षक महासंघ की जंबो जिला कार्यकारिणी घोषित
![Priyanka-Goware-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/03/15-5-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/12 मार्च – अ.भा. योग शिक्षक महासंघ की अमरावती जिला कार्य समिति गठित की गई. समिति में जिलाध्यक्ष पद पर योग शिक्षिका प्रियंका गोवारे की नियुक्ति की गई. योग शिक्षक महासंघ का मुख्य उद्देश्य योग शिक्षकों की सभी समस्या हर करने योगा शिक्षकों को विकास की दिशा में मार्गक्रमण करना है.
समिति में उपाध्यक्ष पद पर डॉ. सायर सर, शशिकांत येवतकर, अतुल वैद्य, श्रीकांत देशमुख, डॉ. श्रीनिवास मिसार, सचिव पद पर राजेश गव्हाले, रणजीत देशमुख, जयश्री गायधनी, विश्वास जाधव, निलेश चौधरी, कोषाध्यक्ष के रुप में डॉ. मंगला लाजुरक, महासचिव राजुभाऊ देशमुख व संयुक्त सचिव पद पर अनुप काकडे, योग महासंघ संगठन सचिव पद पर उज्जवला सुरजे, मीडिया प्रभारी डॉ. नंदकिशोर पाटील, सोशल मीडिया प्रभारी के रुप में सचिन ठाकूर, सचिव किसन देशमुख, विशेष आमंत्रित सदस्य संध्या मोकासदार, ज्योति राठोड, समीक्षा कांडलकर, महेन्द्र मेटकर, मनीष शेरोले, शुभांगी सराग, कौस्तुभ ढाकरे, गजेन्द्र अवघड, सोमेश्वर दातेराव, किर्ती किल्लेकर, अक्षय बंते, दिनेश राठी, रोशनी श्रीवास, मयुर तडस की नियुक्ति की गई.