अमरावतीमहाराष्ट्र

राम धंदर की दर्यापुर रायुकां अध्यक्ष पद पर नियुक्ति

दर्यापुर /दि.23– राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के दर्यापुर शहराध्यक्ष पद पर हाल ही राम भिवाकर धंदर की नियुक्ति की गई. रायुकां के प्रदेशाध्यक्ष महबूब शेख हाल ही में दर्यापुर शहर के दौरे पर आये हुए थे और उन्होंने राम धंदर की शहराध्यक्ष पद पर नियुक्ति करने के साथ ही उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी.

बता दें कि, राम धंदर इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस विद्यार्थी आघाडी के तहसील अध्यक्ष थे तथा उन्होंने कई सामाजिक उपक्रमों को सफलतापूर्वक पूर्ण कराया है. साथ ही नागरिकों की समस्याओं को भी प्रशासन के समक्ष बेहद प्रभावी तरीके से उठाया. जिसे ध्यान में रखते हुए अब उन्हें रायुकां के दर्यापुर शहराध्यक्ष पद का जिम्मा सौंपा गया है.
इस अवसर पर रायुकां के प्रदेशाध्यक्ष महबूब शेख, जिलाध्यक्ष अमोल गोहाल, उपजिला प्रमुख सौरभ जलमकर व समीर शेख, तहसील अध्यक्ष नमित हुतके तथा आदित्य हुतके, गणेश कराले व श्यााम धंदर सहित अनेकों मित्रगण उपस्थित थे.

Back to top button