अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती के अपर आयुक्त पद पर रामदास सिद्धभट्टी की नियुक्ति

अकोला के अपर जिलाधीश पद से मिला प्रमोशन

अमरावती/दि. 26- विगत दो वर्षों से अकोला में अपर जिलाधीश के तौर पर कार्यरत रामदास देवीदास सिद्धभट्टी को राज्य सरकार ने अपर आयुक्त पद पर पदोन्नति दी है. साथ ही उनकी नियुक्ति अमरावती के विभागीय आयुक्त कार्यालय में सामान्य प्रशासन विभाग के अपर आयुक्त के तौर पर की गई है.
बता दें कि, चयन सूची वर्ष 2024-25 में अपर जिलाधिकारी संवर्ग के पात्र अधिकारियों को अपर जिलाधीश (चयन श्रेणी) संवर्ग में नियमित पदोन्नति कोटे के रिक्त पदों पर अस्थायी स्वरुप में पदोन्नति व पदस्थापना देने को लेकर राजस्व विभाग के आस्थापना मंडल क्रमांक-2 द्वारा की गई सिफारिश के अनुसार रामदास देवीदास सिद्धभट्टी, अजय प्रल्हाद लहाने व सूरज रोहिदास वाघमारे को अपर आयुक्त के तौर पर पदोन्नति दी गई है. महाराष्ट्र सरकार के राजस्व व वन विभाग के शासन आदेश क्रमांक पदोन्नति-2025/प्र.क्र.10/ई-1 दिनांक 25 फरवरी 2025 के अनुसार यह आदेश जारी किया गया है और इस आदेश पर तत्काल अमल करने का निर्देश भी दिया गया है. जिसके चलते अमरावती विभागीय राजस्व आयुक्त कार्यालय में रामदास सिद्धभट्टी को सामान्य प्रशासन विभाग, अजय लहाने को राजस्व विभाग के अपर आयुक्त के तौर पर नियुक्त करने के साथ ही सूरज वाघमारे को भी अपर आयुक्त के तौर पर नियुक्ति दी गई है.

Back to top button