रविंन्द्र ठाकरे की अमरावती खंडपिठ राज्य सुचना आयोग आयुक्त पद पर नियुक्ती
राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश

अमरावती/दि.30– राज्य मुख्य सुचना आयुक्त को प्रदान किए गए अधिकार के अनुसार रविंन्द्र हनुमंत ठाकरे राज्य सुचना आयुक्त अमरावती खंडपिठ प्रकाश श्यामराव इंगलकर राज्य सुचना आयुक्त छत्रपती संभाजी नगर खंडपिठ और श्रीधर निमदेव राज्य सुचना आयुक्त नागपुर खंडपिठ पद पर नियुक्ती कि गई है. राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग व्दारा 28 अप्रैल को यह आदेश जारी किया गया है.
इसी दौरान भुपेंन्द्र गुरव राज्य सुचना आयुक्त नाशिक खंडपिठ की ओर का नागपूर खंडपिठ का अतिरिक्त कार्यभार मकरंद रानडे राज्य सुचना आयुक्त पुणे खंडपिठ की ओर का छत्रपती संभाजी नगर खंडपिठ का अतिरिक्त कार्यभार शेखर चन्ने राज्य सुचना आयुक्त कोकण खंडपिठ के पास स्थित अमरावती खंडपिठ का अतिरिक्त कार्यभार खत्म किया जा रहा है. यह आदेश आयुक्तो ने नए पद का कार्यभार स्विकारने कि तारीख से अमल में आएगा. राज्य सुचना आयोग सभी खंडीपिठ में अब भुपेंन्द्र गुरव- नाशिक, मकरंद रानडे,- पुणे, डॉ. प्रदिप कुमार व्यास- बृन्हनमुंबई, शेखर चन्ने -कोकण, रविंन्द्र ठाकरे- अमरावती, प्रकाश इंदलकर- छत्रपती संभाजी नगर, और गजानन निमदेव-नागपूर खंडपिठ में कार्यरत रहेंगे यह आदेश राज्य मुख्य सुचना आयुक्त की मान्यता पर सविता जावले सचिव राज्य मुख्य सुचना आयोंग ने जारी किया है.