अमरावतीमहाराष्ट्र

विद्यापीठ शिकायत निवारण समिति अधिकारी पद पर स्मिता थोरात की नियुक्ति

अमरावती/ दि. 11-एचआईव्ही बाधित व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए जल्द निराकरण करने की दृष्टि से संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की स्वास्थ अधिकारी स्मिता थोरात की नियुक्ति शिकायत निवारण अधिकारी पद पर प्रशासन की ओर से कुलसचिव डॉ. अविनाश असनारे द्बारा की गई है. जिसमें अधिक जानकारी के लिए स्मिता थोरात से प्रत्यक्ष या फिर उनके मो. क्रमांक 8975851966 पर संपर्क करें. ऐसी जानकारी विद्यापीठ द्बारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है.

Back to top button