अमरावती

जेसीआय जेसीरेट चेअरपर्सन पद पर सुमन गुप्ता की नियुक्ति

सचिव बनी मीनल देसाई

अमरावती/दि.9 – स्थानीय जेसीआय अमरावती 2022 वर्ष के लिए 28 नवंबर को होटल राईजीरा में हुई अध्याय की संयुक्त कार्यकारिणी सभा में जेसीरेट विंग चेअरपर्सन के रुप में सक्रिय, जेसीरेट सुमन रमेश गुप्ता को नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेसी रविन्द्र निंबालकर ने नियुक्त किया.
इस सभा में मुख्य रुप से जोन प्रेसिडेंट सौरभ बरडिया, आईपीपी संतोष मालानी, भू.पू. अंचल अध्यक्ष जेसी विजय काकाणी, महेन्द्र चांडक, गोपाल लढ्ढा, गोपाल बजाज, नयन काकानी, संतोष बेहरे, भू.पू. महिला सभापति जिज्ञा देसाई उपस्थित थे. जेसीरेट सुमन गुप्ता ने सक्रिय रुप में अध्याय से कुशलता से काम किया है. जेसीरेट सुमन गुप्ता मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव हैं और लिंकन फार्मा कंपनी में 17 वर्षों से कार्यरत हैं. वे इस वर्ष सामाजिक कार्यक्रम के माध्यम से समाज की सेवा करना चाहती हैं. उन्होंने जेसीआय अमरावती की गरिमा राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक ऊंचाई पर ले जाने का मानस बनाया है. इस वर्ष सचिव पद पर मीनल देसाई नियुक्त हुई है.
सुमन गुप्ता की इस नियुक्ति पर पूर्व अंचल अध्यक्ष जेसी विजय काकाणी,एड.महेन्द्र चांडक,नयन काकाणी, आईपीपी संतोष मालानी, पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र हेडा,गोपाल लड्ढा,निखिल समदरिया. गोपाल बजाज, संतोष बेहरे, सचिन शाहाकार,रोमित पारेख, अभिमन्यु राठी, डॉ.विपुल भट्टड,मोहक बरसैया,जॉनी जयसिंघानी,जयेश पनपालिया, पसन्ना गांधी, दीपक देसाई, अतुल लवंगे, स्वप्निल नावंदर, नितिन आसुदानी, दीपक लोखंडे, अमन साहू, धनंजय शिंदे, दर्शन मुंदड़ा, सिद्धार्थ श्रॉफ, निलेश देसाई,अमित लाहोटी, पूर्व महिला सभापति रश्मी लढ्ढा,सीमा बेहरे,जयश्री शाहाकार,जिज्ञा देसाई, सोनल चांडक, आर्यन बेहरे, आदर्श बेहरे, अनुश्री गुप्ता, रमेश गुप्ता आदि ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button