अमरावतीमुख्य समाचार

शिव सहकार सेना के तहसील संगठकों की हुई नियुक्ति

पत्रवार्ता में घोषित किए गए पदाधिकारियों के नाम

अमरावती/दि.6- शिवसेना प्रणित शिव सहकार सेना को मजबूत करने और जिलास्तर पर संगठन को सशक्त करने हेतु पार्टी प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के आदेश से पार्टी द्वारा संचालित शिव सहकार सेना की प्रमुख शिल्पा सरपोतदार व उपाध्यक्ष प्रदीपकुमार खोपडे के निर्देशानुसार शिव सहकार सेना के जिला प्रमुखों व तहसील संगठकोें की नियुक्ति की गई है. जिनके द्वारा जिले में सहकार क्षेत्र को मजबूत व गतिमान करने का कार्य किया जायेगा. इस आशय की जानकारी शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख व पूर्व जिप सदस्य सुधीर सूर्यवंशी द्वारा यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में दी गई.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वालकट कंपाउंड परिसर स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, पार्टी द्वारा शिव सहकार सेना के जिला संगठक पद पर गोपाल राणे व अरूण पाटील खारोडे को नियुक्त किया गया है. जिसमें से गोपाल राणे की ओर अमरावती, भातकुली, मोर्शी, वरूड, धामणगांव रेल्वे, तिवसा व नांदगांव खंडेश्वर तथा अरूण खारोडे की ओर दर्यापुर, अंजनगांव सुर्जी, चांदूर बाजार, अचलपुर, धारणी व चिखलदरा तहसील की जिम्मेदारी सौंपी गई है. साथ ही अलग-अलग तहसीलोें के लिए तहसील संगठकों की नियुक्ति की गई है. जिसके तहत संदीप वैद्य को अमरावती, दत्रात्रय कुचे को भातकुली, संजय पुंड को मोर्शी, दिलीप पोहणे को वरूड, दिलीप तरोण को धामणगांव रेल्वे, सूर्यकांत यादव को चांदूररेल्वे, प्रमोद ठाकरे को नांदगांव खंडेश्वर, अनिल कालमेघ को तिवसा, विजय अढाउ को दर्यापुर, प्रदीप गिरनाले को अंजनगांव सूर्जी, पंकज निंभोरकर को चांदूर बाजार, पोपटराव बडेराव को अचलपुर, राजाभाउ राठोड को धारणी तथा मंगललाल सुर्वे को चिखलदरा तहसील का संगठक नियुक्त किया गया है.
इस जानकारी के साथ ही इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, इन सभी पदाधिकारियों द्वारा जिले में सहकार क्षेत्र को मजबूत करने के साथ ही किसानों की भलाई एवं उनके उत्थान हेतु कार्य किये जायेंगे. इस पत्रवार्ता में शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी, पूर्व मंडी उपसभापति नाना नागमोते, शिव सहकार सेना के नवनियुक्त जिला संगठक अरूण खारोडे व गोपाल राणे सहित मनोज कडू, विलास माहुरे व किशोर माहुरे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button