आजाद हिंद मंडल के कार्याध्यक्ष पद पर विलास इंगोले की नियुक्ति
पूर्व सांसद अनंत गुढे को सौंपी उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी
* वार्षिक आमसभा में आगामी कार्यक्रमों के आयोजन संबंध में की गई चर्चा
अमरावती/दि.8-आजाद हिंद मंडल, बुधवारा की आमसभा रविवार 6 अगस्त को हुई. पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य की अध्यक्षता में हुई इस आमसभा में मंडल द्वारा आयोजित किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई. मंडल के कार्याध्यक्ष स्व.राजाभाउ मोरे के रिक्त हुए पद पर कार्याध्यक्ष के रूप में मंडल के उपाध्यक्ष तथा पूर्व महापौर विलास इंगोले की नियुक्ति की गई. तथा उपाध्यक्ष के रूप में पूर्व सांसद अनंत गुढे को जिम्मेदारी सौंपी गई.
इसके साथही गणेशोत्सव 2023 के सचिव पद पर संतोष चिखलकर, कोषाध्यक्ष नीलेश वानखडे, सहसचिव पंकज सराफ, ऋषिकेश गाडगे, मनीष चौधरी, परेश कोरे, अर्जुन इंगोले, रेवण पुसतकर, अनिकेत नवघरे, आर्यन ढोले का चयन किया गया. मंडल के सचिव दिलीप कलोती ने वार्षिक रिपोर्ट का वाचन किया. आमसभा में विलास इंगोले, अनंत गुढे, दिलीप दाभाड़े, डॉ. किशोर फुले, चंदू पवार, ज्ञानेश्वर हिवसे, किशोर कलोती, प्रवीण मानेकर, भूषण पुसतकर, मिलिंद कहाले, संजय मूलचंबे और प्रवीण चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस आमसभा में नारायण आलेकर, राजाभाऊ माजलगावकर, दिवाकर चिखलकर, संतोष बद्रे, शैलेश अग्रवाल, सतीश चौधरी, नितिन सराफ, अरुण इंगले, दीपक विंचुरकर, संजय संगेकर, विजय संगेकर, विवेक कलोती, मयूर जलतरे, अजय पुसतकर, राजेश जायदे, जयंत कलोती, नंदू गुंबले, नीलेश सराफ, गुड्डू ढोले, सचिव कोहले, अजय इंगोले, उदापुरे बंधु, प्रा. गणेश मालोकर, भैया इंगोले, राजू बोराटने, अण्णा करणे, नितिन इंगोले, शिवा प्रजापति, प्रसाद जड़, स्वप्निल गुल्हाने, सुशील कथलकर, रवि दुल्हारे, विशाल अग्निहोत्री, सतीश बद्रे, अजय इंगोले, शेखर कुलकर्णी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
धूमधाम से निकाली जाएगी रैली
पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य ने आमसभा में संबोधित करते हुये कहा कि इस वर्ष की गणेशोत्सव की झांकी बहुत भव्य है. इस झांकी के लिये आर्थिक नियोजन करना महत्वपूर्ण है. मंडल के सभी हितैषियों तथा दानदाताओं ने बड़े प्रमाण में आर्थिक सहयोग करना जरूरी है. इस वर्ष कृष्णलीला पर आधारित झांकी है. मंडल के प्रत्येक सदस्य ने इस उत्सव में तन-मन-धन से सहयोग करना जरूरी है. इस वर्ष भी श्री गणपति उत्सव की रैली बड़े धूमधाम के साथ निकाली जाएगी. मंडल का लेजिम पथक तथा विविध वाद्य रैली में रहेंगे.