अमरावती

कांग्रेस प्रदेश सचिव पद पर ज़हीर खान की नियुक्ति

शिरजगांव कसबा-प्रतिनिधि दि १७ – महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी  सोशल मीडिया के प्रदेश सचिव पद पर ज़हीर खान की नियुक्ति की गई है. ज़हीर खान चांदुर बाजार तहसील के कुऱ्हा निवासी है जो पिछले दस वर्षों से कांग्रेस पार्टी को मज़बूत करने में जुटे हुए हैं एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में ज़हीर खान पिछले दस वर्षों से कांग्रेस से लगातार जुड़े हुए हैं पहली बार 2013 में ज़हीर खान को अचलपूर विधानसभा के सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी इसके बाद लगातार उन्हें विभिन्न पदों पर नियुक्ति की गई लंबे समय से चल रहे संघर्ष और कांग्रेस पार्टी के प्रति ईमानदारी को देखते हुए वरिष्ठ नेताओं ने उनकी नियुक्ति महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के प्रदेश सचिव के तौर पर की है उनकी नियुक्ति पर अनंत राऊत,नबील अहमद खान ,साबिर हुसैन वह अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बधाई दी.
Back to top button