अमरावतीमहाराष्ट्र

खोलापुर ग्रापं में रिक्त पद पर की जाएं नियुक्ति

अलका पारडे ने सीईओ को सौंपा ज्ञापन

दर्यापुर/दि.11-भातकुली तहसील की सबसे बडी ग्राम पंचायत के रूप में परिचित खोलापुर ग्राम पंचायत में विगत 6 महिने से लिपिक पद रिक्त है. जिसके कारण ग्रामवासियों को परेशानी हो रही है. 6 माह पूर्व लिपिक मावले सेवानिवृत्त हुए. उनके स्थान पर अब तक नई नियुक्ति नहीं की गई. ग्रामवासियों को हो रही परेशानी को देखते हुए रिक्त पद जल्द से जल्द भरने की मांग शिवसेना उबाठा महिला आघाडी की अमरावती जिला प्रमुख अलका निलेश पारडे ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में की.
ज्ञापन में कहा गया है कि, सेवानिवृत्त होने मावले इन दिनों प्रति दिन के हिसाब से काम कर रहे है. नियमित लिपिक नहीं रहने से ग्रामवासियों को परेशानी हो रही है तथा ग्रामपंचायत अधिकारी पांडे को भी काम करने में दिक्कतें निर्माण हो रही है. उक्त विषय पर ध्यान केंद्रीत कर नियमित लिपिक की नियुक्ति करने की मांग अलका पारडे ने की है. सीईओ को ज्ञापन देते समय सेवानिवृत्त विस्तार अधिकारी अशोकराव पारडे, पूर्व उपसरपंच अब्दुल रशीद, ग्रामपंचायत सदस्य मो. एहफाज उर्फ सोनू, मो. इलियास शेख इस्माईल, निलेश पारडे उपस्थित थे.

Back to top button