महावितरण के 757 उपकेंद्र सहायकों की नियुक्तियां अटकी
उपमुख्यमंत्री व्दारा आश्वासन का पालन न करने का उम्मीदवारों का आरोप
अमरावती/दि.27- राज्य में महावितरण के 757 उपकेंद्र सहायकों की नियुक्तियां अटकी पडी है. इसमें राज्य शासन की अनदेखी रहने का आरोप उम्मीदवारों ने किया है. राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा उर्जा मंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस संबंध में अनेक बार भेंट की गई. मुंबई के आजाद मैदान पर 20 दिनों आंदोलन किया गया फिर भी यह प्रश्न हल नहीं हो रहा है.
महाविरतण व्दारा 2300 उपकेंद्र सहायक (ऑपरेटर) पदभर्ती के लिए वर्ष 2019 में परीक्षा ली गई. 1029 युवकों की सूची घोषित की गई. इसमें से 757 उम्मीदवारों को नियुक्तियां नहीं दी गई. कोरोना और सत्ता संघर्ष के कारण नियुक्ति सूची और प्रतीक्षा सूची जून 2020 में घोषित हुई. 9 सितंबर 2020 को मराठा आरक्षण को स्थगिति मिली. एसईबीसी, ईडब्ल्यूएस पात्र उम्मीदवार को छोडकर नियुक्तियां दी गई है. लेकिन अब महाविरतण ने 2022 से समातंर आरक्षण लागू किया. इस कारण 757 युवक बेरोजगार हुए हैं. 4 साल से सूची पूर्ण होने की प्रतीक्षा है. देवेंद्र फडणवीस ने 20 दिसंबर 2022 को नागपुर शीतकालीन अधिवेशन में महावितरण में उपकेंद्र सहायक पद के 7 हजार पद रिक्त है. इस कारण प्रतीक्षा सूची के जो 757 उम्मीदवार नियुक्ति की प्रतीक्षा में उन्हें नियुक्तियां दी जाएगी, ऐसा आश्वासन दिया था. लेकिन अभी तक यह नियुक्तियां नहीं हुई है. प्रतीक्षा सूची के उम्मीदवारों का अन्याय दूर करने की मांग उम्मीदवार विवेक गजभिये ने की है. इस मांग का ज्ञापन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भेजा है.