अमरावतीमहाराष्ट्र

विवि में अभ्यास मंडल अध्यक्ष नियुक्तियां

प्राचार्य डॉ. मीनल भोंडे को एतराज

* स्थायी समिति की निर्णय प्रक्रिया का मांगा खुलासा
अमरावती/ दि.12-संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ में संगणक विज्ञान व अभियांत्रिकी और जैव रसायन शास्त्र अभ्यास बोर्ड के अध्यक्ष पद पर सीधे नियुक्तियों पर अ.भा. राष्ट्रीय शैक्षणिक महासंघ की अमरावती विभागीय अध्यक्ष डॉ. मीनल भोंडे ने आपत्ति उठाई है. उन्होंने स्थाई समिति की निर्णय प्रक्रिया का खुलासा मांगा है. अध्ययन बोर्ड अध्यक्ष नियुक्तियां लोकशाही प्रक्रिया के अनुसार कानून सम्मत होनी चाहिए. इस तरह की मांग भी उन्होंने उठाई. अध्ययन बोर्ड के सदस्यों के अधिकार हनन का आरोप कर राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री को पत्र भेजकर गुहार लगाई है.
विद्यापीठ प्रशासन ने संगणक विज्ञान, अभियांत्रिकी औैर जैव रसायन शास्त्र अध्यक्ष बोर्ड पर सीधी नियुक्तियां की है. इस बारे में विद्यापीठ की 7 जनवरी की अधिसूचना क्रमांक 6/ 2025 पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने नाखुशी व्यक्त की. उन्होंने कुलगुरू के साथ हुई चर्चा में स्थाई समिति सदस्यों की बैठक में भी सीधे नियुक्तियों पर विरोध दर्ज कराने की जानकारी दी. महासंघ का दावा है कि स्थाई समिति को केवल रिक्त पद की पूर्ति का अधिकार है. अध्यक्ष पदों पर सीधे नियुक्ति नहीं कर सकती. इससे अध्ययन बोर्ड के सदस्यों का हक नाकारा गया है. इसलिए संपूर्ण प्रक्रिया पर सवालिया निशान होने का भी आरोप महासंघ ने किया. प्राचार्य डॉ. भोंडे ने कहा कि लोकशाही मापदंडों का जतन करते हुए पारदर्शिता रखी जानी चाहिए.

 

Back to top button