अमरावती जीएमसी में नियुक्तियां, कार्यालय शुरू
अगस्त से एडमीशन प्रक्रिया
* वैद्यकीय शिक्षा विभाग ने जारी किए ऑर्डर्स
अमरावती/ दि. 20- शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में आगामी अगस्त से शुरू होनेवाले सत्र से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. राष्ट्रीय वैद्यकीय परिषद की ऑपशन लिस्ट में अमरावती और वाशिम, बुलढाणा जिले की जीएमसी का नाम आ गया है. इसलिए जून माह में नीट के बाद उसके नतीजे घोषित होने पर अमरावती जीएमसी की 100 एमबीबीएस सीटों पर दाखिले शुरू होंगे.
उल्लेखनीय है कि अमरावती में एमआयडीसी असो के अध्यक्ष किरण पातुरकर के महत प्रयासों से शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय आरंभ हो रहा है. राज्य की महायुति सरकार ने 10 जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज शुरू करने की घोषणा और प्रक्रिया शुरू है. अमरावती में जीएमसी के लिए इर्विन और डफरीन अस्पतालों को हस्तांतरित किया गया है. डॉ. अनिल बत्रा जीएमसी डीन के रूप में काम कर रहे हैंं. अब प्रशासकीय कामकाज के लिए स्टॉफ नियुक्तियां हो रही है.
अमरावती के लिए पदभर्ती मंजूरी का जीआर पिछले माह आचार संहिता से पहले जारी हुआ था. अब अमरावती मंडल को सूत्रों ने बताया कि यवतमाल, गोंदिया और नागपुर से स्वास्थ्य शिक्षा विभाग के आदेश पर यहां स्टाफ भेजा गया है. उनमें शिव घारड उच्च श्रेणी लघु लेखक, कल्याणी अजमिरे कनिष्ठ श्रेणी लघु लेखन, पीयूष सरोदे लघु टंकलेखन, विनय अडसुले वरिष्ठ लिपिक, एजाज रउफ खान पठान वरिष्ठ लिपिक का समावेश होने की जानकारी है. उपरोक्त स्टॉफ को अमरावती जाकर जिम्मेदारी लेने और काम शुरू करने कहा गया है. यह भी पता चला है कि उपरोक्त अधिकारी- कर्मी मूलरूप से अमरावती जिले के निवासी है.