अमरावती

इर्विन में परिचारिकाओं की अस्थायी तौर पर की जाए नियुक्ति

अरूण पडोले की मांग, जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

अमरावती/ दि.30-जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या की तुलना में यहां काम करने वाले डॉक्टर व परिचारिकाओं की संख्या काफी कम होने से अस्थाई तौर पर परिचारिकाओं की नियुक्ति करने की मांग शिवसेना जिला प्रमुख अरूण पडोले ने की. इस संदर्भ में स्वास्थ्य मंत्री के साथ चर्चा करेंगे, यह बात अरूण पडोले ने कही. उन्होंने हाल ही में जिला सामान्य अस्पताल को भेंट देकर निरीक्षण किया.
निरीक्षण दौरान उन्हें प्रत्येक वार्ड में मरीजों को असुविधा होने की बात पता चली. अस्पताल में डॉक्टर्स व परिचारिकाओं की कमी रहने से स्वास्थ्य सेवा पर असर हो रहा है. शनिवार 27 मई को अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने विविध समस्याओं पर आरएमओ नरेंद्र सोलंके के साथ चर्चा की. सर्वप्रथम अरूण पडोले ने अस्थाई तौर पर नियुक्ति का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि, अस्पताल के प्रत्येक वार्ड में केवल एक परिचारिका के भरोसे पर कामकाज चल रहा है. मरीजों की संख्या अधिक और परिचारिकाओं की संख्या कम रहने से मरीजों की ओर अनदेखी हो रही है. एक शिफ्ट में एक वॉर्ड में कम से कम दो से तीन परिचारिका होना आवश्यक है. एकही नर्स वार्ड में उपलब्ध रहने पर स्वास्थ्य सेवा मरीजों को नहीं मिल पाती. इसलिए अस्थायी रूप से परिचारिका नियुक्त करने पर मरीजों को सुविधा होगी. इस संदर्भ में अकोला के स्वास्थ्य उपसंचालक डॉ.वारे के साथ भी चर्चा की गई और अस्थायी तौर पर परिचारिकाओं की नियुक्ति की जाएगी, यह आश्वासन उन्होंने दिया है. स्वास्थ्य मंत्री के साथ भी इस संदर्भ में चर्चा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी, ऐसा अरूण पडोले ने कहा.

Related Articles

Back to top button