हरियाली तीज की नाटिका की सराहना
राजस्थानी हितकारक महिला द्वारा महेश नवमी में प्रस्तुति
अमरावती/दि.18– महेश नवमी के उपलक्ष मे शहर के विविध मंडलोद्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये रंगरगीलो राजसथान इसके थीम मे सभीने प्रस्तुतीकरण किया. राजस्थानी हितकारक महिला मडल द्वारा हरियाली तीज नृत्यनाटीका प्रस्तूत की गयी नृत्य मे पूजा राठी ’ लिना सोमाणी माया जाजू कीर्ती जाजू सीमा गट्टाणी करुणा मूंदडा पूनम भूतडा नमिता राठी सोनालीराठी राधिका गांधी भाग्यश्री डागा मानसी चांडक ने सुंदर नृत्य प्रस्तूत कर प्रशंसा की दादी के रोल मे मीना लड्डा मॉकेरोलमे रश्मीराठी बेटी केरोल में डॉ पज्ञा मूंदडा पडोसन केरोल मे भारती लड्डा और कल्पना मालाणी राधिका अटल उर्मिला कलत्री द्वारा नाट्य प्रस्तुत किया जल और वक्षारोपण के संदेश देती है हमारी सावन की हरियाली तीज. यह राजस्थानी लोगों का प्रमुख त्योहार पारंपारिक तौर पे मनाया जाता है हर तिवार के पिछे छिप्यो हे विज्ञान ऐसी हे म्हारी राजस्थानी संस्कृती महान सावन की हरियाली तीज का स्क्रिप्टलेखन उर्मिला कलंत्री तथा निशा पुरोहीत द्वारा कोरीओग्राफी की गयी.