सोशल मीडिया पर भारतीय फौजों की वाहवाही
हर घर को पता चला कर्नर सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका सिंह का नाम

* सुबह आंख खुलते ही शुरु हुआ संदेशों का सिलसिला
* प्रत्येक ने किया सैल्यूट और कहा जय हिंद
अमरावती/दि.7 – भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर किये गये आक्रमण और उसमें सैकडों आतंकियों को मार गिराने की कार्रवाई की समूचे भारत ने सराहना की है. भारतीय फौजों की वाहवाही के संदेशों से सोशल मीडिया लबालब हो गया है. हर कोई अपने अंदाज में भारतीय वायु सेना और उसके जांबाज सैनिकों की प्रशंसा करते नहीं अघा रहा. कई संदेशे बडे दिलचस्प हो गये हैं. कई संदेशे आपस में खूब शेयर किये गये. उसी प्रकार विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुछ ही घंटों में देश के घर-घर मे ंजाना पहचाना नाम बन गई. लोगों ने दोनों के द्वारा पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक किये जाने की बडी सराहना की. इसमें कई लोगों ने नये भारत का स्वरुप भी देखा.
* पाकिस्तान की छीछालेदार
सोशल मीडिया पर अमरावती से लेकर अमेरिका तक लोगों ने जमकर मैसेजेस शेयर किये. जिसमें ऑपरेशन सिंदूर का बहूत जबरदस्त फोटो लाखों की संख्या में शेयर किया गया. वहीं पाकिस्तान की खूब लानत मलानत करते हुए खिल्ली भी उडाई गई. दिलचस्प संदेशों में एक संदेश हीट रहा कि, भारत का साथ देने वाले देशों का कर्जा पाकिस्तान नहीं लौटाएंगा. उसी प्रकार अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को भारत के हवाई हमले का उत्तर नहीं देने के निर्देश भी सोशल मीडिया पर छाये रहे.
* सभी ओर यहीं चर्चा
घर, दफ्तर, मंदिर, सार्वजनिक स्थल यहां तक कि, राजकमल चौक के सिग्नल पर भी लोगों में ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा होते देखी गई. लोगों ने अपार हर्ष व्यक्त किया. आपस में कहा कि, पूरा देश इस एक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहा था. मंगलवार की रात का समय मोदी सरकार और उसके रणनीतिकारों ने सोच समझकर चुनने की चर्चा अंबादेवी परिसर में कुछ भाविकों के बीच सुनाई पडी.
* सेना का शौर्य, जय हिंद का नारा
तिरंगा झंडा सहित जय हिंद का घोष करते हुए लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर के अपडेट जमकर आपस में शेयर किये. दर्जनों लोगों ने वह सभी वीडियो और पोस्टर अपने स्टेटस पर शान से लगा दिये थे. ऐसे ही ऑपरेशन सिंदूर के एक के बाद एक आ रहे संदेशों को भी हर कोई बताने उतावला नजर आया. लोग बडे प्रसन्न दिखाई दिये. आज से ठीक 15 दिन पहले पहलगाम में कायराना आतंकी हमला हुआ था. जिसमें 26 पर्यटक शहीद हुए थे. ऐसे में आज की ठीक दो सप्ताह बाद की गई ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई सभी को भली लगने का चित्र सर्वत्र दिखाई पडा.
* दो चुटकी सिंदूर की कीमत…
शाहरुख-दीपिका पादुकोने की फिल्म का यह संवाद भी संदेशों में झलका. दो चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो…के अंदाज में ऑपरेशन सिंदूर की जन-जन ने सराहना की. काफी मीम्स भी तैयार किये गये.
* पानी छोडू क्या, आग बुझाने?
तैयार मीम्स में वह काफी हिट रहा, जिसमें पीएम मोदी हाथों में चष्मा लेकर कह रहे हैं कि, आग बुझाने के वास्ते पानी छोडू क्या? उल्लेखनीय है कि, पहलगाम की गत 22 अप्रैल की घटना के बाद सबसे पहले भारत में पडोसी मुल्क का पानी रोक दिया. जिससे वहां त्राहि-त्राहि मची है.