अमरावती

गरीबों को घर देने वाले कदम की सराहना

लहुुजी वस्ताद सेना का कार्यक्रम

अमरावती/दि.17- लहुजी वस्ताद सेना ने आज राजकमल चौक पर कार्यक्रम लेकर डॉ. रुपेश खडसे की अध्यक्षता में शहर के प्रसिद्ध एवं युवा उद्यमी तथा समाजसेवी नितिन कदम का आदर सत्कार किया. इस समय बडी संख्या में संगठन के स्त्री-पुरुष कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे. मंच पर अध्यक्ष डॉ. खडसे के साथ उद्घाटक नितिन कदम, अनीता राउत गवई, स्मिता मोरे, संजय आठवले, देवीदास अवचार, ज्ञानेश्वर झोबाले, नामदेव झोबाले, अनिल सोनटक्के, विजय गायकवाड, पंकज जाधव, गौरव गवली आदि विराजमान थे. लहुजी सालवे की जयंती मनाई गई. कदम तथा बार्टी की समतादूत अनीता राउत गवई का शाल श्रीफल देकर सत्कार किया गया.
इस समय संबोधन में अनीता गवई राउत ने कहा कि, समाज को आगे बढाने के लिए शिक्षित व संगठित होना आवश्यक है. सामाजिक प्रकृति के साथ शिक्षित होने से आर्थिक प्रगति होगी. बार्टी व समाज कल्याण विभाग व सामाजिक न्याय विभाग की योजनाओं का भी लाभ लेने की अपील उन्होंने की. संजय आठवले ने नितिन कदम की प्रशंसा करते हुए कहा कि, अपनी जगह गोर गरीब को वे घर बनाने के लिए दान दे रहे है. यह अत्यंत प्रशंसनीय है. कदम के कारण कई लोगों का अपना घर का सपना पूर्ण होगा. अनिल सोनटक्के ने भी झोपडपट्टी मुक्त समाज के लिए नितिन कदम के प्रयासों की सराहना की. ऐसे ही डॉ. खडसे ने भी समाज के लिए सेवा दी है. विजय गायकवाड ने कदम की तारीफ करते हुए उन्हें बोले जैसा चाले, दिलदार व्यक्ति बताया. कहा कि कदम ने शून्य ेसे विश्व निर्माण किया है.

Related Articles

Back to top button