अमरावतीमहाराष्ट्र
बडनेरा जूनी बस्ती की भव्य रैली की सराहना
श्रीधर और रूपाली करंडे बने थे विठ्ठल- रूक्माई

अमरावती/दि.3– जुनी बस्ती में सडक के किनारे स्थित बजरंग बली के नये मंदिर की स्थापना उपलक्ष्य गत मंगलवार को आयोजित भव्य शोभायात्रा की सर्वत्र सराहना हो रही है. हजारो लोग रैली में सहभागी हुए. दर्शनीय रैली में सजीव झांकियों ने सभी को आकर्षित और मुग्ध किया.
इन झांकियों में श्रीधर और रूपाली करंडे विठ्ठल- रूक्मिणी बने थे. उत्तमराव भैसने ने हाथ में झाडू लेकर संत गाडगेबाबा की भूमिका निभाई. नन्हें मुन्ने वानर के भेष में आकर्षित कर गये. बजरंग बली का रूप राघव पेढेकर ने हाथ में गदा लेकर निभाया. वहीं श्रीकृष्ण और राम लक्ष्मण की भूमिका शहाकार बंधु ने निभाई. सीता माता बनी थी हंसिका कुंभलकर. रैली को सफल बनाने पर्दे के पीछे के कलाकारों ने महत्वपूर्ण रोल अदा किया.