प्रभाग रचना को लेकर आपत्ती व आक्षेप मिलने का दौर शुरू
दो दिन के दौरान मनपा को मिली 15 आपत्तियां
अमरावती/दि.3– हाल ही में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अमरावती महानगरपालिका की संशोधित प्रभाग रचना घोषित की गई. साथ ही इस प्रभाग रचना को लेकर यदि किसी की कोई आपत्ति या आक्षेप है, तो संबंधितों से 14 फरवरी तक अपने आपत्ति व आक्षेप मनपा प्रशासन के पास पेश करने हेतु कहा गया है. जिसके बाद विगत दो दिन के दौरान अमरावती मनपा के पांचों झोन के सहायक आयुक्तों के पास संबंधित झोन में शामिल प्रभागों की रचना को लेकर आपत्ति व आक्षेप मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है और अब तक करीब 15 आपत्तियां मनपा प्रशासन को प्राप्त हो चुकी है. जिसमें से प्रभाग क्रमांक 32 पूर्व बडनेरा को लेकर ही 4 आपत्तियां प्राप्त हुई है. इसके अलावा भी अन्य 11 आपत्तियां मनपा प्रशासन को प्राप्त हुई है
इसके तहत राजेश अंबाडकर व राजेश पांडे द्वारा खोलापुरी गेट परिसर के परिसिमन, सुरेश चौधरी द्वारा नवसारी प्रभाग की रचना में दुरूस्ती, संजय पिंजरकर द्वारा शेगांव प्रभाग की चतु:सिमा में दुरूस्ती, मंगेश ठाकरे द्वारा प्रभागों के नामों में दुरूस्ती, अस्मा परवीन कलाम द्वारा नवसारी प्रभाग की रचना में संशोधन, माला देवकर द्वारा वडाली प्रभाग का नाम वडाली वडरपुरा किये जाने, हफीजा बी युसुफ शाह, इमरान उल्ला नईम उल्ला,
सादिक शाह व फिरोज शाह द्वारा अॅकेडेमिक हायस्कुल नाम पर आपत्ति, डॉ. राजेंद्र तायडे द्वारा जेवड प्रभाग के परिसिमन व नाम में दुरूस्ती तथा प्रभाग क्रमांक 32 पूर्व बडनेरा की प्रभाग रचना व चतु:सिमा को लेकर साजीद खान इस्माईल खान (इस्लामी चौक, जुनी बस्ती), आदर्श प्रमोद ढवले (राहुल नगर, जुनी बस्ती), मोहम्मद जावेद अ. साबीर (नूर नगर, जुनी बस्ती) तथा मोहम्मद अथर अब्दुल कादर (नूर नगर, जुनी बस्ती) द्वारा संबंधित झोन के सहायक आयुक्तों के समक्ष विगत दो दिनों के दौरान अपनी आपत्ति दर्ज करायी गई है.
इन सभी आपत्त्तियों को आगामी 14 फरवरी तक संकलित करते हुए 16 फरवरी को राज्य निर्वाचन आयोग के समक्ष पेश किया जायेगा. पश्चात राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 26 फरवरी तक इन आपत्तियों व आक्षेपों पर सुनवाई करते हुए 2 मार्च को अंतिम प्रभाग रचना घोषित की जायेगी. ऐसे में आगामी 14 फरवरी तक आपत्ति व आक्षेप दर्ज कराने का सिलसिला तेज रहेगा.