अमरावती

अचलपुर के पगड़ंडी मार्ग को मिली मंजूरी

राज्यमंत्री बच्चू कडू के प्रयास

अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – जिले के अचलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की पगडंडी मार्गों को अब मंजूरी मिल चुकी है. राज्य के नियोजन विभाग ने पगडंडी मार्ग के कार्यों के लिए ८ करोड़ रुपए मंजूर किए है. किसानों को लगातार सता रहे कीचड-मिट्टी की परेशानी से निजात मिलेगी.
यहां बता दें कि अचलपुर उपविभाग के खेतों में जानेवाले पगडंडी मार्ग की दुर्दशा हो चुकी है. निधि के अभाव में रास्ते नहीं बनने से किसानों को अनेक दुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था. यह बात राज्यमंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने राज्य के नियोजन विभाग के ध्यान में लाकर दी. इतना ही नहीं तो खराब पगडंड़ी मार्गों से किसानों का कैसे नुकसान हो रहा है, यह भी समझाकर दिया. आखिर नियोजन विभाग ने अचलपुर उपविभाग के पगडंडी रास्तों के काम करने के लिए लगभग ८ करोड़ रुपयों का निधि मंजूर किया. पालकमंत्री पगडंड़ी मार्ग योजना अंतर्गत यह काम किए जाएंगे. किसी उपविभाग में एक ही समय पर इतने बड़े प्रमाण में रास्ते के काम पहली बार किए जा रहे है. अमरावती जिले सहित जालना, औरंगाबाद, परभणी, हिंगोली, नांदेड और वर्धा जिले को भी यह निधि मंजूर किया गया है.

Related Articles

Back to top button