अमरावतीमहाराष्ट्र

निर्माण ठेकेदार संघ के प्रस्ताव में दी गई मंजूरी

चांदूर रेल्वे/दि.25-स्थानीय निर्माण क्षेत्र के ठेकेदार और स्थानीय साई ट्रेडर्स के प्रोफेसर अर्जुन ठाकुर ने सभी ठेकेदारों की एक छोटी सी डिनर मीटिंग की. और स्थानीय रेस्तरां गोविंद वाडा में शहर के सभी ठेकेदारों से बात की. इस समय सभी ठेकेदारों ने इस सुझाव पर सहमति जताई 2025 में चांदूर शहर में ठेकेदारों का अलग लक्ष्य होगा. और सभी की सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संगठन के लिए अगला कदम उठाया जाए. इस अवसर पर ठेकेदार जगदीश धोटे, राजेश गवई, प्रकाश मालखेड़े, गजानन बुल्ले, सोनू शेख, मनोज गवई, अनिल गायकवाड, अजय गायकवाड, नितिन फसाटे, शैलेन्द्र रामटेके, सुनील कावलकर, अरुण चनोटकर, नरेश मोने, राजिक शेख , गोविंद नकाते, रवि वंजारी, प्रमोद भेंडे, संजू बुल्ले, विजय कुंभारे, रमेश फुलझेले, रोशन गाडलिंग, शहर के ठेकेदार आदि उपस्थित थे.

Back to top button