पथ्रोट के खेकडा नाले की दुरुस्ती के लिए 21.95 करोड की मान्यता
विधायक राजकुमार पटेल के कार्यो को मिली सफलता
पथ्रोट/दि.5– स्वतंत्रता के बाद से गांव के मध्यम में बहने वाले खेडका नालेेके कारण बारिश के दिनों में बाढ की स्थिती निर्माण हो जाती हैं. जिसके कारण आर्थिक व जीवित हानी होने की घटना हर वर्ष होती रहती हैं. नाले का निर्माण हो. इसके लिए बहुते से विधायकों ने पालकमंत्री के पास मांग की थी. मगर उसकी ओर ध्यान ही नहीं दिया गया. विधायक राजकुमार पटेल ने इस नाले की दुरुस्ती मुद्दा शासन के पास रखकर आखिर में 21 करोड 95 लाख 50 हजार रुपयों की निधी मंजूर हो गई हैं. नाले की चौडीकरण, गहराईकरण व नागरी बस्ती रहने वाले क्षेत्र में बाढ से बचने सुरक्षा दिवार के लिए निधी कर उसे प्रशासकीय मान्यता मिली हैं. अचलपुर तहसील के पथ्रोट गांव का मध्यभाग से खेकडा नाला बहता हैं. इस नाले से बारिश के दिनों में आने वाली बाढ के पानी से नाले के दोनों बाजू में लोगों के घरों का नुकसान हर बडी संख्या में होता हैं. इस नाले में बाढ के पानी का बहाव न होने के कारण यह पानी गांव में घूस जाता हैं. जिसके कारण नागरिकों को भारी नुकसान झेलना पडता हैं. जिसके कारण खेकडा नाले के गहरीकरण, चौडाईकरण, नागरी बस्ती वाले क्षेत्रों में सुरक्षा दीवार व अन्य कामों की मांग विधायक राजकुमार पटेल ने शासन से की थी. जिसके चलते क्षेत्रीय कार्यालय मार्फत इस काम की जांच कर विभाग की ओर से बजट शासन को पेश किया गया हैं. जिसके बाद 21 करोड 95 लाख 50 हजार 591 रुपयों की निधी को प्रशासकीय मान्यता दी गई हैं. जिसके कारण विगत अनेक वर्ष से दुरुस्ती की प्रतीक्षा में रहे खेकडा नाले का भाग्य खुल गया हैं. जल्द ही नाले के निर्माणकार्य की शुरूआत होने से नागरिकों की समस्याओं का समाधान होने की उम्मीद जताई जा रही हैं.