दलहन के नौ खरीदी केंद्रों को मेलघाट में मंजूरी
जिलाधिकारी शैलेश नवाल (Shailesh Nawal) ने दी जानकारी
धारणी/दि. ९ – समर्थन मूल्य खरीदी योजना के तहत खरीफ सिजन के दलहन अनाज की आदिवासी क्षेत्र में खरीदी के लिए ९ केंद्रों को मंजूरी दे दी गई है, ऐसी जानकारी जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने दी है.
मेलघाट के धारणी व चिखलदरा तहसील में इन केंद्रों पर जवार, मक्का आदि अनाजों की खरीदी की जाएगी. यह केंद्र आदिवासी विकास महामंडल के माध्यम से चलाए जाएंगे. धारणी तहसील के बैरागढ, हरिसाल, सावलीखेडा, धारणी, चाकर्दा व साद्राबाडी तथा चिखलदरा तहसील के चुर्णी, राहु और गोलखेडा बाजार में केंद्रों को मंजूरी दे दी गई है. यहां खरीदी प्रक्रिया १ नवंबर से ३१ दिसंबर तक शुरु रहेंगी. इस बारे में जिला आपूर्ति अधिकारी अनिल ताकसाले ने बताया कि चावल के लिए १८६४ रुपये तथा अ दर्जे के चावल के लिए १८८८ रुपए दाम तय किये गए है. हाईब्रेट ज्वार की कीमत २६२०, मालदांडी ज्वार २६४०, बाजार २१५०, मक्का १८५० और रागी के लिए ३२९५ रुपए दाम तय किये गये है.