अमरावती/दि.12- उच्च न्यायालय ने मिनी अंगनवाडी सेविका तथा सहायिका की भर्ती प्रक्रिया को मंजूरी दी है. भर्ती के लिए शैक्षणिक पात्रता 12वीं की गई है. शैक्षणिक पात्रता बाबत कुछ संगठनाओं ने उच्च न्यायालय में गुहार लगाई थी. इस कारण अंगनवाडी सेविक, मिनी अंगनवाडी सेविका व सहायिका की भर्ती प्रक्रिया को उच्च न्यायालय में स्थगिती दी थी. लेकिन नए आदेश के मुताबिक अंगनवाडी सेविका को छोडकर अन्य दो पदों की भर्ती प्रक्रिया चलाई जाने वाली है.
जिले के 125 अंगनवाडी सेविका तथा 380 अंगनवाडी सहायिका पद की भर्ती प्रक्रिया शुुरु थी. इन दोनों पदों के लिए शासन की तरफ से एक ही शैक्षणिक पात्रता रखी गई थी. इस कारण कुछ संगठना शासन की नीति के विरोध में उच्च न्यायालय में गई थी. उस समय 27 मार्च को उच्च न्यायालय ने इस भर्ती प्रक्रिया को स्थगिति दी थी. पश्चात हुई सुनवाई में अदालत ने मिनी अंगनवाडी सेविका व सहायिका की पदोन्नति के जरिए भरे जानेवाले अंगनवाडी सेविका पद के अलावा अन्य पदों की भर्ती के लिए मंजूदी दी. इस कारण शासन ने नया आदेश निकाला है. इस आदेश के मुताबिक जिले के पदोन्नत में रिक्त हुई मिनी अंगनवाडी सेविका व सहायिका के पद को छोडकर अन्य सभी पद सीधे भर्ती प्रक्रिया से भरे जाने वाले है. सीधी भर्ती प्रक्रिया से चयनित होने वाले मिनी अंगनवाडी व सहायिका पद के लिए शैक्षणिक पात्रता 12वीं रखी गई है. साथ ही स्नातक, बीएड, डीएड प्रवर्ग के लिए अतिरिक्त अंक रखे गए है. इसके अलावा अनाथ, अनुसूचित जाति-जनजाती, भट्क्या-विमुक्त प्रवर्ग के लिए भी अतिरिक्त अंक का प्रावधान किया गया है. जिले में शहरी एकात्मिक बाल विकास प्रकल्प अंतर्गत तथा ग्रामीण इलाकों में तहसील निहाय एकात्मिक बालविकास प्रकल्प अंतर्गत भर्ती प्रक्रिया चलाई जाने वाली है.
* यह पद भरे जाएंगे
जिला परिषद महिला व बालकल्याण विभाग के अधीन मिनी अंगनवाडी सेविका के 6 और सहायिका के 350 पद भरे जाने वाले है. इसके लिए महिला व बालकल्याण विभाग की भर्ती प्रक्रिया शुरु की गई है.
* इस माह के अंत में पूर्ण होगी भर्ती प्रक्रिया
आयुक्त के निर्देश के मुताबिक जिले में मिनी अंगनवाडी व सहायिका पद की भर्ती प्रक्रिया शुरु की गई है. इस माह के अंत में यह प्रक्रिया पूर्ण होगी. नई मिनी अंगनवाडी सेविका व सहायिका 1 जून से महिला बालकल्याण सेवा में कार्यरत होगी.
– डॉ. कैलास घोडके,
डेप्यूटी सीईओ,
महिला व बालकल्याण विभाग