अमरावती

800 में से केवल 96 को मंजूरी

जिले में जलसंकट गहराने के आसार

अमरावती/दि.20- अप्रैल माह का तीसरा पखवाडा शुरु है. जलस्त्रोत सूख गए है. लोगों को पेयजल के लिए 800 उपाययोजना प्रस्तावित की गई. गत 17 अप्रैल तक 96 को मंजूरी मिली है. जिसमें से 45 योजना के काम पूर्ण हो गए है. जबकि 45 का कार्य प्रगतिपथ पर है. जिला प्रशासन ने बताया कि, जैसे-जैसे ग्राम पंचायतों से उपाययोजना के बारे में डिमांड भेजी जाती है उसके बाद प्रशासन स्वीकृति देता है. यह भी बताया गया कि, चांदूर रेलवे तहसील के सांवगीमग्रापुर और चिखलदरा तहसील के आंकी में टैंकर से पानी भेजा जा रहा है. दोनों गांवों की जनसंख्या 3176 है.
प्रशासन ने सोचा था कि, 612 गांवों में जलसंकट हो सकता है. इसके लिए लगभग 800 उपाययोजना प्रस्तावित थी. ताकि निवारण हो सके. इन योजनाओं पर 12 करोड रुपए खर्च होने थे. हालांकि पिछले वर्ष औसत से अधिक बरसात हुई तथा गत मार्च और चालू अप्रैल माह में भी बेमौसम बरसात के कारण जलसंकट इस बार अब तक गहराया नहीं था. अब गर्मी बढ रही है जिससे जलसंकट बढने के आसार है.
* जिले में प्रस्तावित उपाय
उपाय प्रस्तावित मंजूरी
नल योजना की विशेष मरम्मत 135 50
तत्काल पूरक नल योजना 10 04
टैंकर की स्थिति 19 02
कुओं का अधिग्रहण 429 05
नए कुएं, बोअरवेल 207 35
कुल 800 96

 

Related Articles

Back to top button