अमरावती

जमील कॉलनी के महाविद्यालय में विज्ञान संकाय शुरु करने मंजूरी

विधायक सुलभा खोडके ने की थी मांग

अमरावती- / दि. ३० जमील कालोनी स्थित उच्च माध्यमिक शाला क्रमांक ८ में ११ वीं और १२ वीं कक्षा में विज्ञान शाखा शुरू करने राज्य सरकार ने मंजूरी प्रदान की है. महानगर पालिका में आने वाली शालाओं की स्थिति को और सुधारने तथा यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए विधायक सुलभा खोड़के द्वारा लगातार प्रयास करने के चलते आखिरकार राज्य सरकार ने मंजूरी प्रदान की है. अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र निवासियों ने विधायक खोडके का आभार व्यक्त किया है. गौरतलब है कि, आज के युग में अधिकतर निजी शालाओं पर ही परिजनों का जोर है. ऐसे में मनपा शालाओं में लोगों का रुझान बढने के लिए यहां मनपा शालाओं की सुविधा बढाने का लगाातर प्रयास जनप्रतिनिधि द्वारा किया जा रहा है. हाल ही में विधायक खोडके ने मनपा की तमाम शालाओं में जाकर निरीक्षण किया था, वहीं शिक्षा संदर्भ में मनपा में बैठक लेकर समस्या जानी थी. जिसके चलते कुछ शालाओं में विज्ञान शाला शुरू करने की मांग मनपा प्रशासन द्वारा किए जाने के बाद विधायक खोडके ने सरकार के शिक्षा विभाग से लगातार पत्राचार करने के चलते मंगलवार को सरकार ने जमील कालोनी स्थित महाविद्यालय को विज्ञान संकाय शुरु करने मंजूरी प्रदान की है. जिसके चलते विधायक खोडके का सभी स्तर से अभिनंदन किया जा रहा है. गाजी जहरोश, सनाउल्ला खान, हाजी रफीक शाह, सनाभाई ठेकेदार, अबरार सादिक, अख्तर बेग, नदीमुल्ला खान, वाहिद भाई, सैयद साबिर, हमीद खान, अख्तर भाई, सादिक आयडिया, साबिर पहलवान, डॉ. रहीम पप्पू, डॉ. करीम शाह, दिलबर शाह, अब्दुल सत्तार रारानी ने विधायक खोडके का अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button