पुसला के ‘उस’ मार्ग के अधूरे कार्य को मिली मंजूरी
नागरिकों को राहत दिलाने सांसद बोंडे के प्रयास
वरूड/दि.26-तहसील के नांदगांव पेठ-मोर्शी-वरूड-पांढुर्णा महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश सीमा राष्ट्रीय महामार्ग पुसला के नजदीकी वन क्षेत्र से जाने से इस मार्ग के कांक्रीटीकरण काम एक ओर से अधूरा किया गया था. इस काम को पूरा करने वन विभाग ने मंजूरी दी है.
इस मार्ग पर दोनों ओर से तेज गति से आने वाले वाहनों के लिए यह मार्ग खतरनाक हो रहा था. यहां पर कई हादसे हुए है. तथा कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इसलिए पुसला के ग्रामवासियों ने संतप्त होकर चक्काजाम आंदोलन किया. इस समय राजस्व व वनविभाग के आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित किया गया था. इसके बाद सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने पहल करने हुए संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर अधूरे महामार्ग के बारे में तत्काल उपाय योजना करने कहा. संबंधित विभाग ने वरिष्ठों से किए पत्राचार के बाद आखिरकार मुख्य वन्यजीव संरक्षक तथा अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षण विवेक खांडेकर द्वारा अमरावती विभाग के मुख्य वनसंरक्षक जयोती बैनर्जी को कुछ शर्तों पर वन विभाग की ओर से अधूरे महामार्ग पर मरम्मत व देखभाल के लिए कार्यकारी अभियंता को मंजूरी दी जाए, इस आशय का पत्र भेजा. इसलिए सांसद खोंडे के प्रयासों से सफलता मिली है.