अमरावती

मृत कल्याण निधि उपविधि को मंजूरी दें

विभागीय सहनिबंधक को शिक्षक संगठन का निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – अमरावती जिला परिषद शिक्षक सहकारी बैंक की सालाना साधारण सभा 23 मार्च को ऑनलाइन आयोजित की गई थी. इसमें सर्वसहमती से प्रस्ताव मंजूर किया गया था. परंतु कुछ शिक्षक सभासदों ने विभागीय सहनिबंधक कार्यालय व बैंक को लिखित शिकायत दर्ज करायी. कोरोना महामारी से अनेक शिक्षकों की जान जा रही है और हाल में भी यह सिलसिला चल रहा है. उनके परिवारों को आर्थिक मदद देना जरुरी है इसलिए कोई भी देरी न करते हुए मृत सभासद कल्याण निधि 20 लाख रुपए मंजूर करने की मांग को लेकर आज विभागीय सहनिबंधक को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि शिक्षक सहकारी बैंक के सभासदों को मासिक निधि से मृत कल्याण निधि योजना शुरु की गई है. इस योजना अंतर्गत मृत सभासद के वारिसों को पहले 10 लाख रुपए दिए जा रहे थे इसके लिए प्रत्येक सभासद को प्रतिमाह 250 रुपए देना पड रहा था. सभासदों की मांग पर इसमें वृद्धि की गई और प्रत्येक सभासद को 500 रुपए प्रति माह देने पड रहे है. जिससे मृत सभासद के वारिसों को 20 लाख रुपए दिए जाएंगे यह उपविधि मंजूर कर उपविभागीय सहनिबंधक के पास बैंक के संचालक मंडल ने भेजा है. इस उपविधि को तत्काल मंजूरी देने की मांग की गई है निवेदन सौंपते समय संभाजी रेवाले, सुनील केने, गणेश भुजाडे, सतीश तायडे, राजकुमार खरचान, संजय बाबरे, राजेंद्र दीक्षित, मोहन धर्माले, मनीष काले, वसीम फरहद, देवेंद्र खैर, शैलेंद्र दहातोंडे, शैलेश चौकसे, प्रफुल्ल बोंडे, सुरेंद्र पाथरे, किशोर मालोकार, राजेश सावरकर, छगन चौधरी सहित अन्य शिक्षक सभासद मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button