अमरावती

मुस्लिम बहुल इलाकों में विकासकार्यों को दे मंजूरी

विधायक सुलभा खोडके को दिया गया निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों में आने वाले मौलापुरा, तारखेडा, सौदागरपुरा में विविध विकासकार्यों को मंजूरी देने की मां को लेकर आज क्षेत्रवासियों ने विधायक सुलभा खोडके को निवेदन दिया.
निवेदन में बताया गया कि, मुस्लिम बहुल इलाकों के अधिकांश प्रभागों में कुछ विकासकार्य तेजी से करना बेहद जरुरी है. इन कार्यों की दखल लेकर विधायक निधि से कार्यों को मंजूरी प्रधान की जाये. जिसके तहत डॉ. अबरार के अस्पताल से मौलापुरा तक सडक कांंक्रिटीकरण, नागपुरी गेट के पास खाकी मेडीकल स्टोअर्स से मौलापुरा इदगाह तक डांबरीकरण रोड बनाने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय सना उल्लांह खान, राजुभाई एनएस, अबरार भाई, एड. शब्बीर हुसैन, जाहीरोश, एड. शोएब खान, सैय्यद साबीर, अबरार अहमद, हबीब खान, सना खान, अफसर सर, नदीम मुल्ला, नाजिम सर मौजूद थे.

Back to top button