अमरावती

पशुधन पर्यवेक्षक पद के लिए मंजूरी दें

एलएमडीपी के छात्रों की जिलाधीश से मांग

अमरावती/ दि. 6- पशुधन पर्यवेक्षक के पदों के लिए तथा परीक्षा के लिए मंजूरी दी जाए, यह मांग एलएमडीपी (लाइव्जटॉक मैनेजमेंट एड डेयरी प्रोडक्शन डिप्लोमा कोर्स) के छात्रों ने जिलाधीश को आज सौंपे ज्ञापन में की है. महाराष्ट्र शासन पशुसंवर्धन विभाग में पशुधन पर्यवेक्षक के पद रिक्त है. इन रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जा रही है. 27 मई से 11 जून 2023 तक आवेदन कर सकते है. इस परीक्षा के लिए एलएमडीपी के छात्र पात्र है. इसलिए इन छात्रों को इस अवसर का लाभ दिया जाए, ताकि उनका भविष्य संवरेगा.

Back to top button