अमरावती/दि.१२ – सावनेर के किसानों को तत्काल कर्ज मंजूर करके कर्ज का वितरण किया जाए.इस मांग के लिए युवा सेना प्रकाश मारोटकर के नेतृत्व में मध्यवर्ती सहकारी बैंक व्यवस्थापक को निवेदन दिया.
नांदगांव खंडेश्वर तहसील सावनेर में कुल २२ किसानों ने सेवा सहकारी सोसायटी द्वारा नियमपूर्वक आवेदन करके फसल कर्ज की मांग की. लेकिन कुछ ने राजनीतिक दबाव में आकर केवल ५ किसानों को ही कर्ज मंजूर किया. अन्य किसानों को कर्ज नहीं दिया. इन किसानों का शासन कर्ज माफ करने के बाद किसान नये कर्ज लेने के पात्र है तो उन्हें कर्ज नहीं देने का क्या कारण है? इसका लिखित स्वरूप में स्पष्टीकरण दे तथा केवल इसमें ५ किसानों को कर्ज मंजूर किया है तो इन किसानों से क्यों भेदभाव किया जा रहा हैे? वास्तविक जिला मध्यवर्ती सहकारी यह किसानों की बैंक होने पर भी किसानों को कर्ज नहीं देना यह कहां तक उचित है, ऐसा सवाल किसानों ने किया है. इन किसानों को कर्ज नहीं देने का ठोस कारण क्या है? यह लिखित स्वरूप में दे अथवा इन किसानों को तत्काल कर्ज का वितरण करे, अन्यथा तीव्र आंदोलन किया जायेगा, ऐसी चेतावनी युवा सेना के प्रकाश मारोटकर ने दी है.