चांदूर बाजार/ दि.21– तहसील के ब्राह्मणवाडा थडी क्षेत्र के जावरा, उदापुर, चिंचोली क्षेत्र के संतरा उत्पादक किसानों के लिए सरकार की ओर से मदद मंजूर की गई है, लेकिन यह मदद किसानों के खाते में जमा नहीं की गई है. यह रकम तत्काल किसानों के खाते में जमा करने की मांग को लेकर संतरा उत्पादक किसानों ने तहसीलदार को निवेदन दिया है.
निवेदन में बताया गया है कि ब्राह्मणवाडा थडी परिसर के जावरा उदापुर, चिंचोली क्षेत्र के संतरा उत्पादक किसानों को अन्य फसलों के साथ ही संतरा फसल से भी अतिवृष्टि के चलते बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. संतरा फल गलन से भी काफी नुकसान हुआ है, ऐसे में संतरा उत्पादक किसानों को राहत दिलाने के लिए सरकार की ओर से राहत मदद की घोषणा की गई है. इस राहत मदद की रकम भी मंजूर की गई है, लेकिन यह रकम किसानों के खाते में जमा नहीं की गई है. इसी मांग को लेकर संतरा उत्पादक किसानों ने तहसीलदार को निवेदन दिया. इस समय तहसीलदार ने समिति का गठन कर जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करने के आदेश भी दिये है. निवेदन सौंपते समय दिनेश अमझरे, पंकज सिरसाट, सतीश आमझरे, मोरेश्वर यावले, अरुण काले, किशोर दाभाडे, गणेश आमझरे, वैभव आमझरे सहित अन्य किसान मौजूद थे.