अमरावती

7 अप्रैल चलो जंतर मंतर दिल्ली…

केन्द्र सरकार विदर्भ राज्य की घोषणा तत्काल करे

* विदर्भ राज्य आंदोलन समिति की मांग
अमरावती/ दि. 14– केन्द्र सरकार विदर्भ राज्य की घोषणा तत्काल करे. इस प्रमुख मांग के लिए जीपीओ संकुल के सामने सेमीनरी हिल नागपुर में शुक्रवार ,11 मार्च को भव्य निदर्शन किया गया. पूर्व विधायक वामनराव चटप, पूर्व मंत्री रमेश गजबे, प्रकाश पोहरे, प्रभाकर कौंडबत्तूनवार, सेवानिवृत पुलिस महासंचालक प्रबीर चक्रवर्ती, एड.नीरज खांदेवाले, अरूण केदार, मुकेश मासुरकर, की प्रमुख उपस्थिती में व मागदर्शन लिया गया. इस बैठक में सभी जिले प्रमुखों ने की गई काम की समीक्षा की. पूर्व विधायक वानमराव चटप ने 7 अप्रैल को चलो जंतर मंतर दिल्ली इस आंदोलन की घोषणा कर अधिक से अधिक संख्या में सहभाग लेने का आवाहन किया. कार्यक्रम का समापन विदर्भ की शपथ लेकर किया गया व उसके बाद जीपीओ संकुल के प्रवेशद्बार के सामने भव्य निदर्शन किया गया. अपना राज्य विदर्भ राज्य लेके रहेंगे, लेके रहेंगे… विदर्भ राज्य लेके रहेंगे, विदर्भ हमारे हक्क का न कि किसी के बाप का अभी तो अंगडाई है, आगे और लडाई है. इस प्रकार के गगनभेदी नारे लगाए गये. सभी आंदोलक समिति के सदस्य ड्रेसकोड पहने हुए थे. इस आंदोलन में अमरावती जिले से राजेन्द्र आगरकर, दिलीप भोयर, सतीष प्रेमलवार, माधवराव गावंडे, सुनील सायले, प्रकाश लढ्ढा, एड. रामभाउ खराटे, एड. आशीष टेकाडे, रामदास डवले, गणेश कुसराम, डॉ. विजय कुबडे, दिपक कथे, गजानन दुधाट, सोपान कुटेमाटे, गीर्‍हे, आशीष देशमुख, साहेबराव इंगले, धनराज गोटे, एड. मनोहर देशमुख, अशोक हांडे, बाबाराव जाधव, नंदकुमार देशमुख, भूषण साखरे, राजाभाउ घाटोले, मनोहर बोराडे आदि कार्यकर्ता शामिल थे.

Related Articles

Back to top button