विधायक पटेल के किचन गार्डन में ‘अप्रैल फूल’!
अप्रैल में खिलने वाला लिली का फूल बना आकर्षण का केंद्र
धारणी/दि.21 – मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल हमेशा जारा हटके काम करते है. उनका स्वभाव, काम करने का तरीका शासन-प्रशासन से आदिवासियों के काम करवाने का अलग अंदाज रहता है. उन्होंने अपने घर के सामने हरी-भरी फुलवारी बनाकर गर्मी के दिनों में ही उसका अच्छा रख-रखाव है. इस बार उनकी किचन गार्डन में अप्रैल फूल यानि एलिफंट लिली नामक गुलाबी रंग का फूल खिला है.
विधायक राजकुमार पटेल का यह बंगला आदिवासियों के लिए आधार केंद्र की तरह है. दिनभर छोटे-छोटे गांवों के लोग अपनी समस्याएं लेकर यहां पहुंचते है. गार्डन में बैठकर विधायक राजकुमार पटेल उनकी बातें सुनकर समस्या का समाधान करते है. सिर्फ अप्रैल माह में खिलने वाला एलिफंट लिली का गुलाबी रंग का फूल उसके पौधे देखना आंखों को ठंडक पहुंचाता है. गर्मी का पारा 42 तक चढ गया है. ऐसी गर्मी में लिली के फूल देखना आंखों को आनंद व शीतलता प्रदान कर रहा है. इस फूलवारी की देखरेख के लिए पंस सदस्य रोहित पटेल हमेशा प्रयास करते है.