अप्रैल हिट शुरु, पारा 42.6 डिग्री पार
आगामी कुछ दिनों तक तापमान में निरंतर वृद्धि के संकेत

अमरावती/दि.2– विगत 2 दिनों की तुलना में आज तापमान में वृद्धि दर्ज हुई है. जिससे अप्रैल हिट शुरु होकर लोगों का पसीना निकलना शुरु हो गया है. अभी तो बस शुरुआत है. आगामी कुछ दिनों तक तापमान के पारे में निरंतर वृद्धि हो सकती है. यह अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है. शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सिअस दर्ज हुआ. यह तापमान आगामी दिनों में 47 डिग्री तक जाने की संभावना है.
इस वर्ष मार्च महिने से ही सूरज की तपन तेज हो गई थी. वहीं अप्रैल महिने की शुुरुआत ही मौसम का पारा बढने से हुई. जिसका असर शहर पर साफ दिख रहा है. तेज तपन के चलते शहर के प्रमुख रास्तों पर दोपहर को कम लोग दिखाई दे रहे है. वहीं ग्रिष्मलहर व उष्माघात से बचने के लिए दोपहर के समय घर से बाहर नहीं निकलने की अपील स्वास्थ्य विभाग द्बारा की जा रही है. वर्तमान में विगत कुछ दिनों से दिन का तापमान अधिक रहकर रात का तापमान घट रहा है. दिन व रात के तापमान में बडा अंतर रहने का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड रहा है. मई महिने में इससे ज्यादा तेज तपन का सामना करना पडेगा. यहीं इससे स्पष्ट हो रहा है.