अमरावतीमहाराष्ट्र

सीए परीक्षा में अपूर्व सोनी की सफलता

तेजराज सोनी परिवार को बधाई का तांता

अमरावती /दि. 30– शहर के प्रसिद्ध ज्वेलर के.टी. ज्वेलर्स के संचालक तेजराज सोनी के पौत्र एवं कांतिलाल सोनी के सुपुत्र अपूर्व ने परिश्रम व लगन से सनद लेखाकार अर्थात सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर सीए क्वॉलीफाई किया है. उसने कक्षा 8 वीं से ही सीए बनने का सपना संजोया था. जो अपनी मेहनत और संकल्प से साकार किया.
तेजराज सोनी और परिवार को अपूर्व की कामयाबी पर बधाई का तांता लगा है. वहीं अपूर्व अपनी सफलता का श्रेय अत्यंत विनम्रता से दादा तेजराज सोनी, बडे पिताजी कन्हैया सोनी, कमलकिशोर, माता-पिता और गुरुजनों को देता है. अपूर्व के सभी बडे-छोटे भाई-बहन भी उच्च शिक्षा प्राप्त है. कन्हैया सोनी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. फिलहाल सूरत में कपडों का अच्छा बिजनेस उनका है. उसी प्रकार पिता कांतिलाल और बडे पिताजी कमलकिशोर परिवार का ज्वेलरी का बिजनेस सफलतापूर्वक संचालित कर रहे हैं.

Back to top button