आराधना का 20 को रक्तदान शिविर
सामाजिक पहल, अधिकाधिक युवाओं से शामिल होने का अनुरोध

अमरावती/दि. 18 – सफलतम व्यवसायी के साथ समाजिक कार्य में अग्रणी आराधना प्रतिष्ठान द्वारा 20 जून को जवाहर रोड स्थित शो रुम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. सुबह 11 बजे से 3 बजे तक आयोजित इस शिविर में सामाजिक दायित्व की भावना से अधिकाधिक संख्या में युवाओं से सहभागी होकर इसे सफल बनाने का अनुरोध आराधना परिवार ने किया है. उनके मुताबिक गर्मी के दिनों में रक्त की कमी कारण कई गरीब मरीजों के लिए समस्या पैदा होती है. कई बार बात जान पर बन आती है.
इसी को ध्यान में रखते हुए मानवीय मूल्यों तथा मानवता की सेवा को ध्यान में रखते हुए इस सामाजिक उपक्रम का आयोजन किया जा रहा है. शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सप्रेम भेंट एवं प्रमाणपत्र भी प्रतिष्ठान की ओर से प्रदान करते हुए सम्मानित किया जाएगा. मौके का अधिकाधिक संख्या में युवाओं से लाभ लेने तथा मानवता के इस कार्य में अपना योगदान देने का अनुरोध आयोजकों ने किया है. इस बारे वर्षों से व्यवसाय के साथ ही सामाजिक, धार्मिक तथा मानवसेवी उपक्रमों में अग्रणी रहने वाले हबलानी परिवार ने कहा कि स्वयंम के आलावा हर व्यक्ति को सामाजिक और मानवीय सेवा के माध्यम से प्रयासरत रहना चाहिए. आराधना परिवार द्वारा पिछले कई वर्षों से इस जिम्मेदारी का निर्वहन किया जा रहा है. इस शिविर में जमा होने वाले रक्त का उपयोग गरीब एवं जरुरतमंद मरीजों के लिए किया जाएगा. उन्होने अंबानगरी की उज्वल परंपरा को कायम रखते हुए अधिकाधिक युवाओं से रक्तदान करने का आग्रह किया है. रक्तदान को श्रेष्ठदान बताते हुए उन्होंने मानवता के इस उपक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने तथा सफल बनाने का अनुरोध शहरवासियों से किया है.