अमरावतीमुख्य समाचार

बीबीए, बीसीए व बीकॉम प्रवेश में प्राचार्यों की मनमानी

कुलगुरु कोटे का दुरुपयोग, दो सिनेटरों ने की शिकायत

अमरावती/दि.8 – संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ से संलग्न महाविद्यालयों में कुलगुरु कोटे की 10 फीसद सीटों पर प्रवेश में प्राचार्यों द्बारा मनमानी किए जाने का मामला सामने आया है. बीबीए, बीसीए व बीकॉम इन व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के प्रवेश में यह गडबडी होने की शिकायत दो सिनेटरों द्बारा की गई है. साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि, कुलगुरु कोटे का जमकर दुुरुपयोग किया जा रहा है. अत: इस मामले की सघन जांच करत हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
इस संदर्भ में एआईएसएफ के विभागीय समन्वयक प्रा. कैलास चव्हाण तथा दूसरे सिनेट सदस्य नितिन टाले ने प्र-कुलगुरु डॉ. प्रसाद वाडेगांवकर तथा कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख को गत रोज संयुक्त रुप से निवेदन सौंपते हुए बताया कि, प्रतिवर्ष 31 अगस्त तक महाविद्यालय स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया चलती है. जिसके बाद कुल सीटों की तुलना में 10 फीसद आरक्षित सीटों पर कुलगुरु कोटे से प्रवेश दिया जाता है. जिसके लिए गुणवत्ता के मानक का पालन करना अनिवार्य होता है. इसके अलावा कुलगुरु की पूर्व अनुमति भी लेनी होती है. परंतु इस वर्ष अधिकांश प्रवेश बडे पैमाने पर डोनेशन लेकर किए गए, ऐसी जानकारी सामने आ रही है. जिसका सीधा मतलब है कि, कुलगुरु कोटे के तहत किए जाने वाले प्रवेश की प्रक्रिया में बडे पैमाने पर गडबडियां हुई है. ऐसे में बेहद जरुरी है कि, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. साथ ही प्रवेश से वंचित रहने वाले गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाए.

Back to top button