अमरावती

उपजिला अस्पताल की नई इमारत निर्माण कार्य में ठेकेदार की मनमानी!

मनसे ने संबंधितों से की शिकायत

मोर्शी/दि.23– मोर्शी के उपजिला अस्पताल की नई इमारत के निर्माण कार्य में ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहे है, ऐसी शिकायत महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के तहसील अध्यक्ष देव कुरवाडे ने संबंधितों से की है. मनसे के पदाधिकारियों ने उपजिला अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्हें दिखाई दिया कि, अस्पताल की नई इमारत की बुनियाद का काम शुरु है. यह काम शुरु रहते समय नींव के लिए ठेकेदार ने लगभग 12 गहरा और 600 मीटर चौडा गड्ढा खोदा है. नींव का काम सुचारु रूप से चल रहा है, लेकिन नई इमारत के निर्माणकार्य दौरान ठेकेदार ने किसी भी प्रकार से सुरक्षा व्यवस्था नहीं की है, ऐसा दिखाई दिया. यहां पर कम्पाउंड आवश्यक है. ताकि कोई भी पशु अथवा बच्चे या व्यक्ति गहरे गड्ढे में ना गिरे. सुरक्षा की दृष्टि से ठेकेदार ने व्यवस्था करना आवश्यक है. किंतु मनसे तहसील अध्यक्ष देव कुरवाडे व उनके पदाधिकारियों को कोई व्यवस्था नहीं दिखाई देने पर उन्होंने संबंधित सुपरवाइजर को इस बारे में अवगत कराया. इस समय जनहित तहसील अध्यक्ष तुषार पोहकार, शहराध्यक्ष अभिषेक शेंडे, पंकज मलवार, तेजस जोशी, जय अमझरे, कृष्णा वाघमारे, निखिल कडू, श्रेयस गुंडो, पंकज पवार, भावेश बांगडकर, राहुल पंडागरे, शेखर चिखले, हरीश इंगोले, सचिन गुडधे, रोषण चिखले, सुधांशू रॉय, रमाकांत पाटील उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button