अमरावती

जलसंपदा विभाग कार्यालय में चलती है मनमानी कार्यप्रणाली

कार्यालय में मौजूद नहीं रहते कोई अधिकारी

* घर से चलाया जाता है कामकाज
अमरावती/दि.24- विदर्भ सिंचन विकास महामंडल अंतर्गत आनेवाले वडाली स्थित जलसंपदा विभाग क्रमांक-1 कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों की मनमानी से नागरिक परेशान है. इस कार्यालय के अधिकारियों का कामकाज अपने घर से ही चलता रहता है. आवश्यकता पडने पर कार्यालय के रजिस्टर घर पर ही बुलाकर अधिकारियों व्दारा काम निपटाए जाते रहने की जानकारी प्रकाश में आई है.
जानकारी के मुताबिक अमरावती मध्यवर्ती कारागृह के सामने वडाली रोड स्थित जलसंपदा विभाग क्रमांक-1 का कार्यालय है. इस विभाग के कार्यकारी अभियंता गणेश कथले हैं. जबकि उपकार्यकारी अभियंता प्रियंका झोरे है. कनिष्ठ लिपिक के रुप में अंकुश ढोले यहां का काम संभालता है. कार्यालय में जाने पर सभी कुर्सियां खाली दिखाई देती है. पूछताछ करने पर कनिष्ठ लिपिक व्दारा अधिकारी काम से बाहर रहने अथवा कोई भी कारण बताकर टालमटोल जवाब दे दिया जाता है. सोमवार को सप्ताह का पहला दिन रहने के बावजूद इस कार्यालय में अधिकारी नदारद दिखाई दिए. जब कार्यकारी अभियंता गणेश कथले से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वह कार्यालयीन काम से बाहर है. इस कारण उपकार्यकारी अभियंता प्रियंका झोरे से मिला जाए. लेकिन कार्यालय में प्रियंका झोरे भी मौजूद नहीं थी. उनके बारे में कनिष्ठ लिपिक से पूछताछ की गई तो बताया गया कि वह बैठक के लिए बाहर गई है. इस विभाग से संबंधित किसी काम की जानकारी मांगी गई तब लिपिक ने कहा कि उसके दस्तावेज अधिकारी के घर पर है. इस कारण यह बात साबित होती है कि अधिकारियों के काम कार्यालय से नहीं बल्कि घर से चल रहे है. कार्यकारी अभियंता से इस संबंध में संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि कार्यालय के कोई भी दस्तावेज घर नहीं ले जाए जाते. फिर भी यदि ऐसा कुछ रहता है तो वे जांच करेंगे.

Related Articles

Back to top button